

सरवाड़ (मदनलाल आजाद)। गोयला में बुधवार को फसल समर्थन मूल्य उप खरीद केंद्र पर चना तथा सरसों की फसलों की तुलाई शुरू कर दी गई।
गोयला आदर्श ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक ओमप्रकाश रेगर ने बताया कि नेफेड द्वारा सरवाड़ क्रय विक्रय सहकारी समिति उप केंद्र गोयला समिति पर बुधवार से समर्थन मूल्य पर चना तथा सरसों की खरीदारी शुरू कर दी गई।
उन्होंने बताया कि चना ₹5335 प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू की गई है। किसानों द्वारा जारी टोकन के अनुसार गिरदावरी में अंकित चना फसल के होने पर ही चना का सत्यापन करवा कर खरीद की जाएगी।
इस दौरान सरवाड क्रय विक्रय सहकारी समिति के मैनेजर सोहन सिंह, सरवाड क्रय विक्रय समिति के उपाध्यक्ष एवं गोयला आदर्श सेवा समिति अध्यक्ष श्रवणलाल गुर्जर, समिति उपाध्यक्ष पृथ्वी सिंह राठौड़, जावला सहकारी समिति के अध्यक्ष विजय सिंह राठौड़, नोरतमल कुम्हार, समिति कर्मचारी रामलाल कुम्हार, दीपचंद रेगर, विश्राम सिंह सोलंकी, रमेश चन्द वैष्णव सहित अनेक किसान एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
फोटो। सरवाड़। गोयला सहकारी समिति पर समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर फसल खरीद का शुभारंभ करते अधिकारी।