बीकानेर।पथमेड़ा महाराज जी दत्तशरणानंद जी महाराज के बीकानेर यात्रा को लेकर बीकानेर उद्योग संघ कार्यालय रानी बाजार में एक गौ भक्तों द्वारा विशाल बैठक रखी गई जिसमें महंत श्री दिनेश गिरी महाराज श्री गोविंद वल्लभ महाराज श्री भवानी नाथ महाराज सूरज नाथ जी महाराज रामपाल जी महाराज राम धाम वह गौशालाओं के प्रतिनिधि व गो भक्तों ने भाग लिया इस बैठक में महाराज जी के आने का उद्देश्य के बारे में विस्तार से चर्चा की गई दिनेश गिरी महाराज ने बताया कि महाराज जी का आगमन गोसेवा को लेकर जन जागृति करना है मुख्य उद्देश्य है साथ ही महाराज जी का आयोजन स्थान तय किया गया जो बीकानेर पुगल रोड पर माखन भोग में होना तय हुआ इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा गौशाला संचालक गो भगत समाजसेवी संस्थाएं पहुंचे इसकी रूपरेखा बनाई गई आए हुए सभी संतो ने अपना मार्गदर्शन दिया पथमेड़ा महाराज जी की यात्रा को लेकर गो भक्तों में काफी उत्साह देखा गया इस अवसर पर डॉ भंवरलाल सुख सिंह राजपुरोहित रघुनाथ सिंह महावीर जी जैन खाजूवाला से शंकर लाल जी पारीक कान सिंह सरपंच शिव सारस्वत विष्णु सारस्वत अशोक प्रजापत पृथ्वीराज राजपुरोहित कोडाराम भादू कमल राजपुरोहित पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा निर्मल बरडिया विक्रम सिंह राजपूत महावीर सिंह सैकड़ों की संख्या में गौ भगत उपस्थित हुए सभी इस तैयारी में आज से ही पथमेड़ा महाराज जी की यात्रा को लेकर उत्साह के साथ जनजागृति मे लग चुके हैं ।