बीकानेर । मेरा पशु चिकित्सालय मेरा अभिमान योजना के अंतर्गत बीकानेर गोशाला संघ द्वारा पशुपालन विभाग गोगा गेट स्थित सभा भवन के नवीनीकरण का लोकार्पण परम पूज्य संवित विमर्शानंद जी महाराज शिव बाड़ी के पावन सानिध्य में माननीय गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, मुख्य अतिथि के कर कमलों से, गोपालन निदेशक डॉक्टर लाल सिंह , अतिरिक्त निदेशक बीकानेर संभाग डॉक्टर हुकमाराम , वह संयुक्त निदेशक डॉक्टर ओम प्रकाश किलानिया , के आतिथ्य में संयुक्त निदेशक कार्यालय गोगा गेट निश्चित सभा भवन के नवीनीकरण का लोकार्पण किया गया ।
इस अवसर पर गोपालन अधिकारी डॉ राजेंद्र ज स्वामी, डॉक्टर कमल व्यास, डॉ राजेश हर्ष, डॉक्टर राजेश पारीक, डॉक्टर नरेश जांगिड़, डॉ रमेश दाधीच, डॉ अनिल दाधीच, डॉक्टर सुभाष जैन, आदि चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे,और इस अवसर पर माननीय मंत्री महोदय के द्वारा गौशाला संघ की तरफ से संयुक्त निदेशक कार्यालय बीकानेर को सम्मानित किया गया,यह सम्मान बीकानेर के संयुक्त निदेशक डॉक्टर ओम प्रकाश किलानिया ने ग्रहण किया और गौशालाओं के साथ सुंदर समन्वय स्थापित करने के लिए बीकानेर संभाग की तरफ से श्री गोपाल सिंह जी नाथावत को बीकानेर गौशाला संघ बीकानेर संभाग ने माननीय मंत्री महोदय व लाल सिंह जी के हाथ से सम्मानित करवाया।
इस अवसर पर संवित विमर्शानंद महाराज शिवबाड़ी ने कहा कि गोपालन विभाग द्वारा गौशालाओं के सहयोग से ही गाय को बचाने का बड़ा कार्य किया जा सकता है।
गोपालन मंत्री महोदय ने गौशाला संघ वह अन्य दानदाताओं द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की और भवन के लोकार्पण पर माननीय गोपालन मंत्री महोदय ने अपने निजी खर्च से ₹51000 देने की घोषणा की इस पर उपस्थित सभी गौशाला संचालकों ने माननीय मंत्री का आभार व्यक्त किया।
उद्घाटन समारोह में माननीय गोपाल मंत्री व लाल सिंह का स्वागत सूरजमालसिंह नीमराणा ने किया।
माननीय मंत्री महोदय ने संयुक्त निदेशक कार्यालय भवन परिसर में अशोक का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर महेंद्र सिंह लखासर, जगदीश सिंह शेखावत,विष्णु सारस्वत, सुनील रामावत, छैलू सिंह भाटी,सरवन सिंह जी राठौड़ बलदेवदास भदानी, पार्षद अनूप गहलोत,बैरीशालसिंह आदि गौशाला संचालक उपस्थित रहे।