बीकानेर । बीकानेर शहर के उपनगर गंगाशहर में मंगलवार को गुर्जर गौड़ समाज की सामाजिक संस्था गौतम सेवा ट्रस्ट गंगाशहर, बीकानेर द्वारा प्रति वर्ष की भांति 2022 का नव वर्ष कैलेंडर का विमोचन किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमान लालचंद जाजड़ा (गुरुजी) हरि गोपाल उपाध्याय (डायरेक्टर )चेतक प्लास्टर ग्रुप
श्रीमान मोहन लाल जाजड़ा(अध्यक्ष) छ:न्यति ब्राह्मण महासभा श्रीमान जगदीश उपाध्याय (अध्यक्ष)श्री कोलायत जी परिमंडल राजस्थान श्रीमान किशन लाल जी जाजड़ा (अध्यक्ष) हितकारिणी महासभा करमीसर, बीकानेर ,प्रदीप उपाध्याय (बीजेपी पार्षद) रामदयाल पंचारिया (पार्षद) और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे और इन सभी अतिथियों का स्वागत गौतम सेवा ट्रस्ट परिवार की ओर से पुष्प माला, केसरिया शाल, गौतम जी का प्रतीक चिन्ह, देकर स्वागत अभिनंदन किया गया।समाज के गणमान्य लोग पधारे जिनमें श्री जी. एल.तिवारी जोधपुर, हेमाराम जोशी पुनास, रमेश उपाध्याय (पार्षद ,देशनोक) शंकर लाल उपाध्याय ,लुणकनसर आज का मंच संचालन अतुल्य बीकानेर से राजा साखी का भी जी.एस.टी ग्रुप की तरफ से सम्मान किया गया। कैलेंडर विमोचन में आए हुए सभी अतिथियों का गौतम गौतम सेवा ट्रस्ट परिवार की तरफ से ओम प्रकाश जोशी व शिवदयाल जी बच्छ ने आये ही सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


