विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर में रोग विशेषज्ञ देंगे सेवाएं
बीकानेर। निरोगी राजस्थान व आयुष्मान भारत मुहीम के तहत कोलायत के हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर ग्रांधी में मंगलवार को स्वास्थ्य चैपाल व विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। चैपाल में फिजीशियन डॉ एन के डारा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रताप सिंह, मनोरोग एवं नशा मुक्ति विशेषज्ञ डॉ राकेश गढ़वाल, सीएचसी गड़ियाला प्रभारी डॉ दुर्गावती टाक, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मदन पालीवाल व प्रसाविका सुषमा टी ओ आदि सेवाएं देंगे। डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेंद्र तनेजा व बीसीएमओ डॉ अनिल वर्मा चैपाल में हिस्सा लेंगे। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार स्वास्थ्य चैपाल द्वारा आमजन में स्वास्थ्य के प्रति व्याप्त अंधविश्वास, गलतफहमी, अज्ञानता दूर कर, पहला सुख निरोगी काया मूल मंत्र के साथ उचित जीवन शैली, उचित खानपान, साफ सफाई, योग, नशा मुक्ति, गर्भवती महिलाओं का खयाल आदि विषयों के प्रति जागरूक किया जाएगा। स्वास्थ्य चैपाल में ग्रामीण विशेषज्ञों से स्वास्थ्य संवाद भी कर सकेंगे।