जयपुर। जिले के विराटनगर तहसील में मैड़ कस्बे के बस स्टैण्ड स्थित हनुमान मंदिर परिसर में युवा उधमी एवम समाजसेवी शैलेन्द्र सिंह शेखावत ने तीन चरणों मे 1500 से अधिक गिलास औषधीय काढ़े का वितरण किया।जिसमे ग्रामीणों सहित चिकित्साकर्मियों व फ्रंट लाइन कोरोना वर्करों को काढ़ा पिलाया गया। काढ़ा बनाने व वितरण में शिंभू पाराशर,कैलाश शर्मा,हरि सिंह शेखावत,सुरजमल ज्योतिषी,भारत सिंह शेखावत,दयाशंकर शर्मा,गोविंददास स्वामी,सुवालाल सैनी,विवेक सोनी,गिरिराज स्वामी,देवेंद्र सिंह,विकास पारीक,लीलाराम सैनी इत्यादि ने सहयोग किया।काढ़ा वितरण कार्यक्रम में कोरोना गाइड लाइन की पालना की गई।व आगंतुकों को मास्क पहनने व आपस मे दो गज दूरी रखने की अपील की गई।