सूरतगढ़/सरदारगढ़। आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुकेश खीचड़ ने आज ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जानकारी दी और बताया कि कैसे घर पर रहकर हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कोरोना से जंग जीत सकते हैं।
इस अवसर पर डॉक्टर खीचड़ ने समस्त स्टाफ के साथ संकल्प लिया कि इस वैश्विक महामारी करोना वायरस के तहत ग्रामीणों को जागरूक करेंगे और उन्हें प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ किरण भारद्वाज ने कहा कि आज कोरोना वायरस भारत में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में बहुत बड़ा संकट बनकर छाया हुआ है। इससे बचने के लिए हमें लोक डाउन का सख्ती से पालन करना चाहिए और लोगों को भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचना चाहिए। अगर जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकले और घर से बाहर जाते समय मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं। इस अवसर पर नर्स ग्रेड द्वितीय दिनेश कुमार मीणा, लैब टेक्नीशियन अंग्रेज सिंह, एलएचवी मृणालिनी वी.डी., कंप्यूटर ऑपरेटर सीताराम बिश्नोई, फार्मासिस्ट जय प्रकाश चौधरी आदि मौजूद थे।