जमुई(मुकेश कुमार)।जिले के चकाई प्रखंड के चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ठाढ़ी पंचायत के सपहा गांव में कालाबाजारी के लिए ट्रैक्टर जा रहा पीडीएस का अरवा चावल शुक्रवार की देर रात ग्रामीणों ने डीलर के घर के समीप ही पकड़ लिया।ट्रैक्टर छुड़ाने पहुंचे डीलर और उसके पुत्र तथा ट्रैक्टर मालिक को भी ग्रामीणों ने रात भर बंधक बनाए रखा।अहले सुबह शौच के बहाने चकमा देकर सभी भाग निकले।शनिवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर चन्द्रमंडीह पुलिस ने चावल जब्त कर लिया।सपहा के ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की रात दस बजे के करीब गांव के ही डीलर लखनलाल वर्णवाल ने पीडीएस का 56 बोरी अरवा चावल ठाढी गांव के कुंदन वर्णवाल और चंदन वर्णवाल के पास बेच दिया। जिसके बाद चावल को एक ट्रैक्टर पर लेकर कुंदन वर्णवाल डीलर के घर से लेकर ठाढी गांव के लिए निकला ही था कि ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को रोक लिया और हंगामा करने लगे।इस दौरान ग्रामीणों के चंगुल से ट्रैक्टर को छुड़ाने पहुंचे डीलर लखनलाल वर्णवाल और उसके पुत्र तथा ट्रैक्टर मालिक कुंदन वर्णवाल और उसके भाई चंदन वर्णवाल को बंधक बना लिया। इसके पूर्व डीलर और ट्रैक्टर मालिक ने ग्रामीणों को मैनेज करने का भी प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अडिग रहे। ग्रामीणों ने बताया कि डीलर काफी मनबढू किस्म का है और कभी भी नियमानुसार अनाज का वितरण नहीं करता है।मामले की सूचना प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दी। आपूर्ति पदाधिकारी थाना पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं।जब्त की गई सभी बोरी सील है और उस पर भारतीय खाद्य निगम लिखा हुआ है।ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने सपहा गांव जाकर चावल लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।
चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष,जितेंद्र कुमार ने कहा है कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा लिखित आवेदन दिए जाने के बाद मामला दर्ज कर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।दीपक कुमार,आपूर्ति पदाधिकारी,चकाई ने इस संबंध में बताया कि ग्रामीणों और पुलिस की सूचना के बाद मामले की जांच की जा रही है।प्रारंभिक जांच में कालाबाजारी की नीयत से डीलर द्वारा अनाज बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है। डीलर का लाइसेंस रद करने की अनुशंसा की जाएगी। तत्काल डीलर के समीप बचे अनाज को जब्त कर किसी अन्य डीलर को जिम्मेनामा पर दिया जा रहा है ताकि ग्राहकों के बीच अनाज वितरण हो सके।