बिहार(ओम एक्सप्रेस ब्यूरों)-कोरोना वायरस जैसे महामारी में सरकार के साथ-साथ सामाजिक संगठनों के द्वारा इस महामारी में गरीब, लाचार लोगों के साथ खड़े होकर उन्हें मदद पहुंचाने का काम कर रहे है। ऐसे में देहाड़ी मजदूर एवं बाहरी प्रदेश से आए प्रवासी मजदूर के बीच आर्थिक संकट पैदा हो गया है। जिस कारण उन लोगों को परिवार का भरण पोषण करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे मजदूर को चिन्हित कर ग्राम विकास परिषद ने राहत सामग्री देने का बीड़ा उठाया है। सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्राम विकास परिषद कार्यालय में डपरखा, मिरजवा, औरलाहा, लतौना दक्षिण पंचायत के लगभग 50 गरीब, मजदूर, विधवा, दिव्यांग आदि के बीच सोशल डिस्टेन्स मेंटेन करते राहत सामग्री का वितरण किया गया।इस बाबत ग्राम विकास परिषद की हेमलता पाण्डेय ने बताया कि राहत सामग्री में आटा, दाल, चना, सोयाबीन, आलू, प्याज, सरसों तेल, नमक, मसाला, साबुन, सैनिटाइजर, मास्क, ब्रश, टूथपेस्ट आदि सामग्री शामिल था. बताया कि लॉक डाउन अवधि में गरीब, मजदूर, दिव्यांग, विधवा एवं निसहाय लोगों के बीच राशन किट वितरण का कार्य जारी रहेगा। इस वैश्विक संकट में संस्था जरूरतमंद के साथ खड़ी है। वितरण कार्य में भूपेंद्र भारती, वीणा भारती, ज्योति भारती एवं स्नेहा कुमारी आदि ने सहयोग प्रदान किया।