– किताब के लेखक व संकलन कर्ता पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी है
बीकानेर। हर वक्त मीडिया में सुर्खियों में रहे पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी एक बार फिर गुरुवार को सुर्खियों में है।
पहले सबसे लम्बी शरह नथानिया गोचर की चारदीवारी निर्माण को लेकर और अब घरेलू ईलाज व नुस्खों के संकलन की किताब को लेकर। हालांकि इससे पूर्व भी भाटी आयुर्वेदिक सहित घरेलू नुस्खों से इलाज वाली किताब लिख चुके है।
यह उनकी दूसरी किताब है। जिसका गुरुवार को शरह नथानिया गोचर में आयोजित हुए कार्यक्रम में विमोचन किया गया।
भाटी की ओर से संकलित आयुर्वेदिक व घरेलू नुस्खों वाली किताब ‘हर बीमारी का इलाज घर, रसोई में’ शीर्षक किताब के विमोचन के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी,फुटबॉलर मगनसिंह राजव ढिंगसरी, अध्यक्षता स्वामी विमर्शानन्द गिरी , बाडमेर के जोगेंद्र सिंह चौहान, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य,पूर्व पार्षद सुनिल बांठिया, समाजसेवी देवकिशन चांडक(हेमू), भाजपा नेता विजय उपाध्याय, परमानंद ओझा, हरिनारायण व्यास मनसा, पंडित राजेंद्र किराडू,विमल जी डागा, राधा देवी सिहाग,अशोक आचार्य, सूरज प्रकाश राव, पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बता दें कि इस किताब के लेखक व संकलन कर्ता खुद देवी सिंह भाटी है।
इस अवसर पर बाडमेर जिले से कार्यक्रम मे अतिथि के तौर पर पधारे जोगेंद्र सिंह चौहान ने गौचर भूमि के लिए पांच लाख इक्वान हजार रूपये दिये।