जयपुर घरेलू बाजार में चांदी 70 हजार के पार वहीं बात घरेलू बाजार में चांदी की करें तो 70 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के पार चली गई है।
जयपुर । मंगलवार सुबह 11 बजे चांदी के दाम में 1133 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 70,288 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। जबकि आज चांदी 70,499 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंची।
आज सुबह 9 जब बाजार खुला तो चांदी के दाम करीब 300 रुपए की तेजी के 69445 रुपए प्रति किलोग्राम देखने को मिल देखने को मिले थे, जबकि सोमवार को चांदी कारोबार 69154 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।