जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने दी जानकारी
बीकानेर, 6 जनवरी। आमजन को उनके निवास के आसपास त्वरित और सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के उददेश्य से शहर में 14 जनता क्लिनिक खोले जाएंगे। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए खोले जा रहे इन क्लिनिकों के लिए साले की होली, बंगला नगर, उदासर, कादरी काॅलोनी श्रीरामसर, चैधरी काॅलोनी, समता नगर, भीनासर, जयनारायण व्यास काॅलोनी, शिवबाड़ी, घड़सीसर, शर्मा काॅलोनी, कुचीलपुरा, धोबीतलाई, बांदरा बास, सहित 14 स्थानों का चयन किया गया है।
गौतम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इन क्लिनिकों को धरातल पर बेहतरीन सुविधाओं के साथ विकसित करने के लिए भवन फाइनल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह तक पहला जनता क्लिनिक प्रारम्भ किया जा सके इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली जाए।
जिला कलक्टर कार्यालय से रीओपन हो सकेंगे प्रकरण
जिला कलक्टर ने बताया कि सम्पर्क पोर्टल पर निस्तारित प्रकरण अब कलक्टर कार्यालय स्तर पर री ओपन किए जा सकेंगे। किसी भी प्रकरण में यदि गलत निस्तारण की सूचना मिली तो इसे खोल कर निस्तारण गुणवता की जांच की जाएगी और यदि गलत निस्तारण पाया गया तो सम्बंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।
स्वच्छता ऐप से बनाएं बीकानेर को स्वच्छ निभाएं अपनी भूमिका
जिला कलक्टर ने कहा कि स्वच्छता सर्वे में बीकानेर की रैकिंग सुधरे इसके लिए आमजन का सहयोग लेते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। गौतम ने युवाओं, महिलाओं सहित अन्य सभी लोगों से स्वच्छता ऐप डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल करने की अपील करते हुए कहा कि इस ऐप के जरिए कोई भी व्यक्ति शहर को साफ-सथुरा बनाए रखने में अपनी भूमिका निभा सकता है। कोई भी व्यक्ति गंदगी की जानकारी निगम को भेज सकता है जिस पर निगम सफाई की कार्यवाही करते हुए इसकी सूचना ऐप पर फोटो अपलोड कर सम्बंधित तक पहुंचाएगा।
जिला कलक्टर ने कहा कि वर्तमान में जिन गांवों में टिड्डी आई हुई है उसे रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाए। कृषि विभाग के अधिकारी दवा के छिड़काव के पक्के बंदोबस्त करें