-थाने में आकर बदतमीजी करने का है आरोप
ओम एक्सप्रेस ब्यूरो
गुरुग्राम। थाने में आकर बदतमीजी करने के मामले में गुरुग्राम के पूर्व पीएमओ एवं चरखी दादरी जिला के सीएमओ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ यह मुकदमा सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने और पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों से बदतमीजी करने का दर्ज किया गया है। वहीं अपने खिलाफ दर्ज हुए केस को लेकर सीएमओ ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं।
जानकारी के अनुसार चरखी दादरी के सीएमओ डा. प्रदीप शर्मा पर आरोप है कि 3 मई की शाम करीब साढ़े 6 बजे सेक्टर-53 पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित कुमार के सरकारी मोबाइल नंबर पर कॉल आई। फोन करने वाले ने बताया कि वह चरखी दादरी का सीएमओ डा. प्रदीप शर्मा बोल रहा है। वजीराबाद मंडी में उनका झगड़ा हो गया है।

इस पर इंस्पेक्टर सुमित कुमार ने कहा कि उनका क्षेत्र सेक्टर-53 थाना के अंतर्गत आता है। आपको थाना प्रभारी का नंबर देता हूं। आप उनसे बात कर लीजिए। आरोप है कि सीएमओ डा. प्रदीप शर्मा इतना सुनकर ऊंची-ऊंची आवाज में बात करते हुए बदतमीजी करने लगा। थाना प्रभारी सुमित कुमार ने कॉल कट करके सीएमओ को सेक्टर-53 एसएचओ का नंबर भेज दिया। उसके 20 मिनट बाद सीएमओ सेक्टर-56 थाने पहुंच गए।
खुद को सीएमओ बताते हुए एमएचसी राजेश, उप निरीक्षक दिलीप, एएसआई नरेश, मुख्य सिपाही नरेंद्र के सामने एसएचओ सुमित कुमार से बदतमीजी करने लगे। उन्हें निलंबित करवाने की धमकी देने लगे। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने पूरी घटना मोबाइल में वीडियो बनाकर रिकॉर्ड कर ली। इस संबंध में थाना प्रभारी ने उसी दिन सीएमओ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए आला अधिकारियों को अवगत करवा दिया। इस बारे में जब डा. प्रदीप शर्मा से बात करने का प्रयास किया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।
लॉकडाउन में गुरुग्राम आने की हो रही जांच
पुलिस के आला अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि लॉकडाउन ड्यूटी के दौरान सीएमओ अपने जिला चरखी दादरी से गुरुग्राम जिला कैसे पहुंच गए। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।