

नागौर । जिले के मेड़ता शहर थाना क्षेत्र के धनेरिया गांव में शुक्रवार को चाची-भतीजे ने जहर खाकर जान देने का मामला सामने आया है। मृतक चाची-भतीजे देर रात में घर से बिना किसी को बताये बाहर निकल गए थे। दोपहर में दोनों के शव एक खेत में पड़े मिले। चाची-भतीजे खेत में एक दूसरे की बाहों में लिपटकर पड़े थे। वहीं दो जहर (कीटनाशक) की खाली बोतलें भी पडी थी। थोड़ी ही देर में मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर मेड़ता CHC की मोर्चरी में रखवाए है। ग्रामीणों से पुलिस को जानकारी मिली है कि चाची-भतीजा में प्रेम-प्रसंग चल रहा था।


