बीकानेर। रामझरोखा कैलाशधाम के महंत महामंडलेश्वर श्री सरजूदास जी महाराज चार धाम की यात्रा कर बीकानेर पहुंचे। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर अनुयायियों द्वारा महामंडलेश्वर का अभिनंदन किया गया। श्री सरजूदासजी महाराज 17 अगस्त को ऋषिकेश पहुंचे जहां से चार धाम की यात्रा शुरू की। यमुनोत्री, गंगोत्री माता के दर्शन के बाद केदारनाथ व बद्री विशाल के दर्शन किए। श्री सरजूदासजी महाराज ने कहा कि ऋषिकेश गंगा में स्नान कर विश्व कल्याण व गौमाता को लम्पी वायरस से निजात दिलाने की प्रार्थना की गई। आश्रम में परम पूज्य श्री गुरु महाराज श्री सियाराम बाबा जी को धोक लगाकर भोलेनाथ का अभिषेक किया।