श्री डूंगरगढ़, । श्री डूंगरगढ़ का सनसनी मामला श्री डूंगरगढ़ कालू रोड़ पर जोहड़ मे मिला 4 – 5 दिन पुराना एक युवती का शव बाय हाथ मे एक कड़ा पहना हुआ है जो एक पेजामी टी शर्त पहने हुए है। जिस युवती की तलाश में परिजन तीन दिनों से सोशल मीडिया व समाचारों में लगातार अपील कर रहे थे, पुलिस जिसे ढूंढने के लिए टोल सहित पुरे हाईवे के कैमरे व संदिग्ध काल रिकार्डिंग ढूंढ रही थी व नाबालिग बच्ची शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ जोहड़ में मृत अवस्था में मिली तो हर कोई गमजदा हो गया है। श्रीडूंगरगढ़ के जोहड़ में क्षतविक्षत स्थिती में मिला युवती का शव कस्बे की कालूबास निवासी 16 वर्षीया बालिका प्रियंका का है। जोहड़ में मिला शव युवती का होने के बाद पुलिस ने गत मंगलवार रात से गायब हुई प्रियंका के परिजनों को बुलाया गया। इस पर नाबालिग के परिजन मौके पर पहुंचे एवं उसकी शिनाख्त की। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मृतका के शव के हाथ पर मिला कड़े से उसकी पहचान की हुई है। शव को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है एवं सुबह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही अधिक जानकारी दी जा सकेगी। विदित रहे कि 16 वर्षीय युवती मंगलवार रात 3.30 बजे घर से गायब हुई थी व परिजनों ने पुलिस थाने में बुधवार सुबह अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण का मामला भी दर्ज करवाया था।

पुराने जोहड़ में मिले शव को करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकालने में प्रशासन को सफलता मिली है। पहले शव कस्बे में तीन मई को गुमशुदा हुए मानसीक रूप से कमजोर वृद्ध का माना जा रहा था लेकिन कीचड़ से सने शव को निकालने के बाद साफ किया गया तो शव अज्ञात युवती का होना पाया गया है। मृतका ने दाएं हाथ में लोहे का कड़ा पहना हुआ है एवं आर्मी कलर का पजामा एवं टीशर्ट है। कीचड़ रूपी दलदल में फंस चुके शव को एस हुए हरीश गुर्जर की अगुवाई में पालिकाकर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद करीब तीन घंटे की मेहतन के बाद जोहड़ से निकाल पाए। इस दौरान मौके पर पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, पार्षद पुत्र श्यामसुदंर पुरोहित, पूर्व पार्षद अशोक झाबक आदि भी पहुंचें एवं शव को बाहर निकलवाने में सक्रिय रहे। एएसआई ईश्वरसिंह ने बताया कि मृतका का शव श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। इससे पूर्व श्रीडूंगरगढ़ के ही संपतलाल बोथरा के परिवार को भी शव शिनाख्त के लिए बुलाया गया था लेकिन शव महिला का निकलने के बाद बोथरा परिवार के लोगो ने राहत की सांस ली। शव युवती का होने के बाद मौके पर तरह तरह की शिकाएं भी लोग जताने लगे है। मृतका ने जोहड़ में कट कर आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुयी है।
मृतका ने जोहड़ में कुद कर आत्महत्या की है या उसकी हत्या कर किसी ने शव को जोहड़ में फेंका है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं पुलिस अनुसंधान के बाद ही पता चल सकेगा, लेकिन सवाल कई उठ रहे है । जांच थानाधिकारी वेदपाल शिवरान करेंगे।