बीकानेर 13 मार्च । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज क्लब (एस .पी. एम.सी.) के तत्वावधान में बीकानेर के वरिष्ठ चिकित्सक “कोरोना” से बचाव और उपचार के सम्बंध में जनजागरण अभियान चलाएंगे ।

एस.पी. एम. सी. के अध्यक्ष डॉ. अज़ीज़ अहमद सुलेमानी ने बताया कि आमजन में कोरोना से बचाव और उपचार के लिए जन जागरण अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर जन सम्पर्क किया जाएगा । इस संबंध में एसोसिएशन ओर एस.पी.एम.सी. की संयुक्त बैठक में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एम.एम. बागड़ी, डॉ. एच.एस.कस्वां, डॉ. एस. एन. हर्ष, डॉ. धनपत कोचर ने कोरोना से बचाव और उपचार पर व्यापक विचार विमर्श किया ओर जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया ।

इसके तहत शुक्रवार को जयनारायण व्यास कालोनी में बज़्मे अदब सोसायटी में डॉ0 अज़ीज़ अहमद सुलेमानी ने आमजन से अपील की है कि खांसी जुकाम बुखार सांस में तकलीफ होने पर अविलम्ब चिकित्सकीय जांच करवाएँ । डॉ0 सुलेमानी ने कहा कि अपने क्षेत्र में कोरोना प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य जांच करवाएं ।