बीकानेर। श्री सनातन ज्योति पीठ के चिन्मय यूएसए सरस्वती जी से उनके आश्रम भीनासर गोचर भूमि के पास स्वरूप देसर रोड पर दर्शन लाभ मिला। महाराज ने बताया पाँच साल से रोगियो ओर गोवंश का असाध्य रोगों का आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से उचार कर रहे हैं। आगामी योजनाओं के बारे में बताया आश्रम में आयुर्वेदिक औषधालय ओर भव्य गोशाला का निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है। इस अवसर भंवरलाल बड़गुजर,मिलन गहलोत मौजूद।