जयपुर,। राजस्थान सरकार ने रविवार को जयपुर जिला स्तरीय बैठक में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने सभी अस्पतालों को चिरंजीवी योजना को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए अस्पताल परिसर में बड़े आकार के बोर्ड लगाने के निर्देश दिए है.
बोर्ड पर योजना के तहत होने वाले इलाज के बारे में भी लिखा जाए:
बैठक में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि चिरंजीवी योजना में शामिल सभी अस्पतालों पर बडे़ आकार का बोर्ड लगाकर अस्पताल में इसके अन्तर्गत होने वाले इलाज की जानकारी दी जाए। साथ ही अस्पताल भर्ती के समय ही मरीज को पूरी बात समझाकर भर्ती करें, यदि वे किसी कारण योजना का लाभ देने में सक्षम नहीं हैं तो उसे सही अस्पताल में रैफर करें. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला प्रशासन को इसे सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान वे स्वयं 28 बार विभिन्न निजी और राजकीय अस्पतालों और ICU में कोरोना मरीजों के बीच गए। कई जगह अटेण्डेंट को परिजन से मिलने तक नहीं दिया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि अगर किसी निजी अस्पताल में अटेण्डेंट को उसके परिजन से मिलने नहीं दिया गया तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भी कहा कि चिंरजीवी योजना में शामिल हुए अस्पताल के लिए इसकी शर्ते मानना बाध्यकारी है।