

जयपुर,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। जयपुर के सिरसी रोड पांच्यावाला में स्थित निजी रजत चिकित्सालय के खिलाफ मंगलवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में फर्जी तौर पर ऑपरेशन दिखाकर लाखों के बिल बीमा कंपनी से उठाने के मामले में करणी नगर थाना में मामला तो दर्ज कर लिया था। लेकिन अब उच्च स्तरीय दबाव के चलते पुलिस ने 3 दिन बाद भी पीड़ितों का मेडिकल नहीं कराया है। पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है और वे पुलिस कार्रवाई को पूरी कराने के लिए जयपुर शहर में भटकने को मजबूर है। ऐसे में सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों को आगे आकर इन पीड़ितों की मदद करनी चाहिए। जिससे कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में निजी रजत अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके और पीड़ितों को न्याय मिल सके।
रजत हॉस्पिटल द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में फर्जी ऑपरेशन के माध्यम से लाखों के बिल उठाने के मामले में एफआईआर दर्ज, मेडिकल बोर्ड से जांच शुरू
वहीं दूसरी तरफजयपुर सीएमएचओ द्वितीय डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के 3 डॉक्टर्स मेडिकल बोर्ड ने अपनी जांच पूरी कर राज सरकार को सौंप दी है। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि निश्चित तौर पर अजमेर जिले के मसूदा गांव अमर सिंह का बाडिया के दो महिलाओं और एक पुरुष का ऑपरेशन फर्जी तौर पर किया गया है । इस अस्पताल को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से ब्लैक लिस्ट करने और रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए जाने परकानूनी कार्रवाई बीवी रजत हॉस्पिटल के खिलाफ की जाएगी।
पीड़ितों का करणी नगर थाने द्वारा 3 दिन बाद भी मेडिकल नहीं कराया है। पुलिस उन्हें यह कह रही है कि एसएमएस मेडिकल बोर्ड से मेडिकल कराया जाएगा। लेकिन यहां सबसे बड़ी समस्या तो पीड़ितों के साथ है कि वह आखिर जयपुर जैसी जगह में कहां रहे और प्रभावशाली लोगों का कैसे मुकाबला करें। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में हो रहे फर्जीवाड़े को उजागर करने पर भी अगर सरकार के बड़े अधिकारी सहयोग नहीं करेंगे तो गलत हो रहे कार्य को रोकना संभव नहीं हो पाएगा। पीड़ितों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की कि उनके साथ न्याय किया जाए और निजी रजत अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
इस मामले में यह स्पष्ट हो गया है कि एजेंट गोपाल के माध्यम से भोले भाले ग्रामीण लोगों को इलाज के नाम पर अस्पताल में भर्ती दिखाकर फर्जी ऑपरेशन कराए जाने का मामला उजागर हो गया है। पीड़ित अजमेर जिले के मसूदा क्षेत्र के गांव अमर सिंह का बाडिया निवासी जसवंत सिंह सहित कई लोगों ने रजत हॉस्पिटल के प्रबंधकों के खिलाफ करणी नगर थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है।
