21 Days Lockdown in India

नई दिल्ली।भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद
की ओर से डॉ. रमन गंगाखेड़कर ने गुरुवार को जानकारी दी कि चीन की ओर से भारत को कुल 5 लाख किट प्राप्त हुई हैं. उन्होंने बताया कि ये किट चीन की दो फर्मों से ली गई हैं. वहीं सूत्रों की ओर से जानकारी मिली है कि भारत, चीन की ओर से मिली सभी खराब पीपीई किटों को अस्वीकार करेगा. इसमें से कुछ दान में मिली हैं जबकि कई क्वालिटी चेक में फेल हो गई हैं. उच्च पदस्थ सूत्रों ने यह भी जानकारी दी है कि भारत कोरिया से और टेस्ट किट मंगवा रहा है जो कि रास्ते में हैं. ये बड़ा ऑर्डर जल्द ही भारत आने वाला है।

बता दें चीन ने कोविड-19 वैश्विक महामारी से निजात पाने में मदद के लिए भारत को गुरुवार को कोरोना वायरस चिकित्सा किट्स भेजी थीं. बीजिंग में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री ने ट्वीट किया, ‘‘रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट्स और आरएनए एक्सट्रैक्शन किट्स समेत कुल 650,000 किटों को आज तड़के ग्वांग्झू हवाई अड्डे से भारत के लिए भेजा गया.’’