जयपुर, ( ओम एक्सप्रेस )।चूरू के रतननगर थाने के एसएचओ जसवीर ने बताया कि गांव कुनसिसर निवासी सांवरमल सैनी ने लिखित रिपोर्ट में बताया कि मेरा छोटा भाई विनोद कुमार सैनी जो BSF में त्रिपुरा राज्य के बागमा सेक्टर उदयपुर में सिपाही के पद पर सर्विस करता है जो पिछले डेढ़ महीने से छुटट्टी लेकर गांव कुनसीसर आया हुआ था।*

विनोद रविवार की सुबह खेत में काम करने के लिए गया था। 9:54 पर मेरे भतीजे मुकेश का फोन आया था कि मेरे पास विनोद का फोन आया है और विनोद ने कहा था कि में खेजड़ी से गिर गया अंब मेरा दम घुट रहा है । मैं गांव के पास खेत में गया और वही खेत में मुकेश ने जाकर देखा तो विनोद खेजड़ी के निचे अचेत अवस्था मे पड़ा था और उसके गले पर रस्सी का निशान बना हुआ है संभवत विनोद ने फांसी का फंदा लगा कर सुसाइड का प्रयास किया और रस्सी की गांठ खुल जाने से वो नीचे गया व अचेत हो गया हम विनोद को निजी वाहन से चूरू लेकर डिबीएम हॉस्पिटल चूरू आये । डॉक्टर ने मृत घोषित कर दीया,

हमें विनोद की मौत पर अन्य कोई शक नहीं है । एसएचओ जसवीर ने बताया कि विनोद ने आत्महत्या की है

You missed