चेन्नई।श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज मंदिर ( चेन्नई ) के अध्यक्ष श्री जगदीश चौहान की अध्यक्षता में नई कार्यकरणी का गठन किया गया इस अवसर पर समाज के कोषाध्यक्ष श्री लालचंद राठौड़ ने आय- व्यव का ब्योरा पेश किया।
बतादे सभी समाज उपस्थिति में चुनाव किया गया अध्यक्ष पद के दो उमीदवार खड़े हुए श्री सुरेन्द्र पंवार और श्री सुवालाल चौहान जिसमे श्री सुवालाल भारी मतों से विजय हुए।
– नई कार्यकरणी का विवरण
संरक्षक :श्री गोविन्द राम चावड़ा ( जैतारण ) , श्री जगदीश मकवाना ( राणावास ),
अध्यक्ष : श्री सुवालाल चौहान ( निंबोल ),
उपाध्यक्ष : श्री नथमल चौहान ( अठबडा ),
कोषाध्यक्ष : श्री लालचंद राठौड़ ( सियाट)
सचिव : श्री मानमल सोलंकी ( पाटवा )
सहसचिव : श्री राजेश चावड़ा ( जेतारण)
संगठन मंत्री : श्री सुभाष चन्द्र सोलंकी ( राणावास )
प्रचार मंत्री : श्री राजेन्द्र चौहान ( बिलाड़ा )
मीडिया प्रभारी : नरेश मकवाना ( राणावास )
– नवयुवक मंडल कार्यकरणी
अध्यक्ष : नरेश मकवाना ( राणावास ),
कोषाध्यक्ष : श्री प्रकाश राठौड़ ( सियाट ),
सचिव : श्री धनराज सोलंकी ( पाठवा ),