50 सदस्यों का संघ गुजरात के जैन तीर्थाें के करेगा दर्शन
बाड़मेर 21 सितम्बर। श्री अचलगच्छ जैन श्रीसंघ, बाड़मेर एवं श्री चातुर्मास व्यवस्था समिति, बाड़मेर के बैनरतले पांच दिवसीय चैत्य परिपाटी यात्रा संघ शनिवार को विद्यापीठ के पास, बाड़मेर से हरी झण्डी दिखाने के बाद मंगल भावों के साथ रवाना हुआ ।
श्री अचलगच्छ जैन युवक परिषद के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि पांच दिवसीय चैत्य परिपाटी यात्रा संघ गुजरात में विभिन्न स्थानों पर चातुर्मास कर रहे जैनाचार्याें, साधु-साध्वी भगवन्तों के दर्शन-वन्दन करते हुए गुजरात के कच्छ, 72 जिनालय, गांधीधाम, गिरनार व सोमनाथ सहित विभिन्न जैन तीर्थाें के दर्शन करेगा । शनिवार को रवाना हुआ कर चैत्य परिपाटी यात्रा संघ 26 सितम्बर को पुनः बाड़मेर लौटेगा ।
पांच दिवसीय चैत्य परिपाटी यात्रा संघ में श्री अचलगच्छ जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष सम्पतराज वड़ेरा, भूरचन्द बोहरा, दिनेश बोहरा, जोगेन्द्र वड़ेरा, पवन सिंघवीं, रतनलाल लालन, पवन पड़ाईयां, वीरचन्द सिंघवीं, मेघराज श्रीश्रीमाल, सहित 50 सदस्यों का संघ रवाना हुआ ।
पांच दिवसीय चैत्य परिपाटी यात्रा संघ को हरी झण्डी दिखाने के लिए श्री अचलगच्छ जैन युवक परिषद के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, संरक्षक रत्नेश श्रीश्रीमाल, सुनिल सिंघवीं, शिल्पा लालन, राजू सिंघवीं, मोहनलाल बोथरा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । संघ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया और यात्रा मंगलमय के लिए संघ सदस्यों को शुभकामनाएं दी। श्री चिन्तामणि पाश्र्वनाथ भगवान एवं महावीर स्वामी के जयकारों के साथ बस रवाना हुई।