– एसपी ने किया मौका मुआयना
– जल्द होगा वारदात का पर्दाफाश
बीकानेर। नया शहर थाना इलाके में पूगल रोड़ पर पुरानी बीएसटीसी कॉलेज के सामने वाली गली में भंवरलाल औझा के मकान में रविवार की रात हुई चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करने में जुटी पुलिस ने चोरों के बारे में अहम सुराग जुटा लिया है। वारदात की जांच पड़ताल के लिये सोमवार सुबह एसपी प्रिति चंद्रा खुद मौके पर पहुंंची और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने बताया कि चोरों को दबोचने के लिये जिला पुलिस की छह स्पेशल टीम लगी हुई है। एसपी ने दावा किया है कि वारदात का जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा। पुलिस ने वारदात के सिलसिले में शहर के कई नामी नकबजनों को निगरानी में लिया है । सूत्रों के अनुसार पुलिस ने वारदात में लिप्त दो संदिग्ध नकबजनों को निगरानी में ले लिया है । संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर पुलिस इस मौका स्थल पर जुटाये साक्ष्य सबुतों से वारदात की कड़ी से कड़ी जोडऩे में जुटी है। जानकारी में रहे कि भंवरलाल औझा के मकान में हुई चोरी की इस वारदात में छह नकबजन खिड़की से अंदर घुसे और कमरें में रखे जेवरात के दो बॉक्स उठा ले गये। मकान से बॉक्स उठा कर ले जाते चोर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये। परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि 90लाख रुपए के गहने चोर ले गए हैं। इसमें से कुछ गहने उनकी बेटी के भी थे। करीब 85 तौला से ज्यादा के आभूषण के अलावा 20 किलो से ज्यादा चांदी भी था। घर में कैश ज्यादा नहीं था। फु़टेज में मकान से निकलते 6 चोर दिख रहे हैं। चोरों ने मकान से थोड़ी दूर बॉक्सों में से जेवरात निकाले और आपस में बंटवारा करने के बाद खाली बॉक्स मौके पर छोड़ कर भाग छूटे।