बिहार(सुपौल)- ब्यूरों(प्रशांत कुमार)-त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के डाकघर रोड में समीप बीते बुधवार की रात्रि बाजार निवासी दवा व्यवसायी देवेंद्र सिंह के आवासीय परिसर से हुई बाइक चोरी मामले में पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चोरी की बाइक के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। ईस बाबत प्रेस रिलीज में जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गणपति ठाकुर ने बताया कि बीते बुधवार रात्रि डाकघर रोड से दवा व्यवसायी देवेंद्र सिंह के अपाची बाइक बीआर 50 ए 5492 की चोरी हुई थी। चोरी की सारी हरकतें दवा व्यवसायी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। बताया कि घटना को लेकर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया था। जिसमें थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह सहित पुलिस बल को शामिल किया गया था। जिले के सभी थानाध्यक्ष के ग्रुप में बाइक चोरी के फुटेज डाला गया था। एसडीपीओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी कर बाइक चोर के मुख्य अभियुक्त सहरसा जिले केसिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सड़डिया निवासी संतोष कुमार सिंह तथा उनके सहयोगी स्थानीय थाना क्षेत्र के गजहर माल निवासी रविन्द्र कुमार सरदार
को मुख्यालय क्षेत्र से रविवार को गिरफ्तार किया गया हैं। पकड़े गए अपराधियों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकारी हैं। चोरी की घटना के मुख्य अभियुक्त संतोष कुमार का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा हैं, वे राघोपुर थाना और पिपरा थाना के मामले में भी जेल की हवा खा चुके हैं। चोरी के दौरान फुटेज में दिख रहीं कपड़े में ही अपराधी को पकड़े गए हैं, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया हैं। वहीं अपराधियों ने चोरी के दिन ही बाईक को रंग कर दिया गया था। एसडीपीओ ने बताया कि टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत के लिए अनुशंसा की जाएगी। बताते चलें कि चार दिन पूर्व चोरों ने डाकघर रोड में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। मौके पर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर शिवकिशोर प्रसाद सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।