बीकानेर । पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के नेता महेश व्यास द्वारा भाजपा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के साथ ही व्यास द्वारा बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में जाकर वहां गणमान्य व्यक्तियों की बैठक आयोजित कर केंद्र सरकार की नीतियों तथा उसकी योजनाओं के प्रति जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि स्थानीय लोगो द्वारा केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली फ्लेगशिप योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाया जा सकें । इस क्रम में बीते गुरुवार को रात्रि के समय चौथानी ओझाओं के मौहल्ले में स्थित हनुमान मंदिर में प्रबुद्ध वर्ग के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान स्थानीय नागरिकों द्वारा भी व्यास का स्वागत एवं सत्कार किया जा रहा है।

-व्यास द्वारा केंद्र सरकार की इन योजनाओं की दी जा रही जानकारी

भाजपा नेता महेश व्यास द्वारा केंद्र सरकार द्वारा संचालित निम्नलिखित योजनाओं की जानकारी बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में जाकर वहां के प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ बैठक आयोजित की जा रही है:

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
पीएम आवास योजना ( शहरी एवं ग्रामीण )
किसान सम्मान निधि योजना
पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड योजना
पीएम कृषि सिंचाई योजना
गर्भवस्था सहायता योजना
जीवन ज्योति बीमा योजना
आयुष्मान कार्ड योजना
अटल पेंशन योजना

-अब तक इन महोल्लों में भारत सरकार से जुड़ी योजना की दी जानकारी

चाय पट्टी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, उष्ट्र वाहिनी मंदिर परिसर तथा आस पास का क्षेत्र, एम एम ग्राउंड के पास स्थति राम मंदिर परिसर में मातृ शक्ति के साथ बैठक, गोलू जी की बगीची तथा ओझाओं का मोहल्ला आदि क्षेत्र में जाकर वहां के प्रबुद्ध वर्ग के साथ बैठक आयोजित कर भारत सरकार से जुड़ी योजनाओ की जानकारी लगातार प्रदान की जा रही है, व्यास के इस कदम से शहरी क्षेत्र के लोग भी भारत सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक हो रहे है। व्यास ने बताया कि सदस्यता अभियान तथा योजनाओं के प्रति जागरूकता का अभियान निरंतर जारी रहेगा

-प्रबुद्ध वर्ग की बैठक में ये गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद

अशोक ओझा, गणेश छंगाणी, कपिल देव ओझा, श्याम सुंदर ओझा, नारायण दास ओझा, लालचंद ओझा, योगेश कल्ला, बाली महाराज, शिवजी ओझा, रविकांत ओझा, अशोक उपाध्याय तथा मनीष व्यास सहित अन्य प्रबुद्ध वर्ग से जुड़े व्यक्ति बैठक में शामिल हुए।