पटना ,अनमोल कुमार ।

हर साल की तरह इस साल भी श्री श्री छठ पूजा समिति यशोदा देवी पथ कंकड़बाग पटना के द्वारा सभी छठ व्रतियों के बीच शुभ फल एक और पूजन सामग्री वितरित किया गया इस समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार बबलू ने बताया अगले साल से इससे भी ज्यादा बढ़ा पूजा का आयोजन किया जाएगा इस समिति के व्यवस्थापक लोहा सिंह के द्वारा सारे कार्यक्रम का संचालन अभूतपूर्व तरीके से किया गया वार्ड पार्षद कुमार संजीत संरक्षक के द्वारा भी व्रतियों के बीच में फल सूप वगैरह वितरण किया गया इस बड़े आयोजन में अभय कुमार उर्फ बल्लू विद्याभूषण विशेष सचिव श्री छठ पूजा समिति, युवा दुर्गा पूजा के तमाम सदस्य सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया टाटा पावर झारखंड से आए हुए राकेश रंजन उर्फ बबलू के द्वारा छठ व्रतियों को आश्वासन दिया गया कि इस बार से ज्यादा अच्छा व्यवस्था अगली बार दिया जाएगा । श्री छठ पूजा समिति द्वारा सामग्री वितरण कार्यक्रम से श्रद्धालुओं में काफी हर्ष और आनंद देखा गया ।