छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी अपनी जिंदगी से जंग हार गए है, जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे उनका निधन हो गया है, जिससे पूरे प्रदेश सहित अन्य जगहों पर शोक की लहर दौड़ उठी है।
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी बीते 9 मई से दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसके बाद से उनकी हालत दिन प्रतिदिन और भी गंभीर होते जा रही थी, वहीं आज दोपहर 3:30 एक दुखद सूचना प्राप्त हुई की वे अब इस दुनिया पर नही रहे..!