छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी अपनी जिंदगी से जंग हार गए है, जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे उनका निधन हो गया है, जिससे पूरे प्रदेश सहित अन्य जगहों पर शोक की लहर दौड़ उठी है।
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी बीते 9 मई से दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसके बाद से उनकी हालत दिन प्रतिदिन और भी गंभीर होते जा रही थी, वहीं आज दोपहर 3:30 एक दुखद सूचना प्राप्त हुई की वे अब इस दुनिया पर नही रहे..!

हो को जोगी 9 मई की सुबह अपने घर के लॉन में इमली खाते हुए टहल कर रहे थे इसी दौरान इमली का बीज उनके गले में फंस गया। जिसके चलते उनका बीपी गिरने लगा और उन्हें कार्डियक अरेस्ट आ गया। इस दौरान उनकी पत्नी डॉ. रेणु जोगी ने प्राथमिक उपचार देकर उन्हें संभाला और अस्पताल में भर्ती कराया, यहां डॉक्टरों ने गले से बीज तो निकाल दिया, लेकिन इसके बाद जोगी कोमा में चले गए थे।