बीकानेर। एसबीआई आर सेटी एवं नगर निगम बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में आरसेटी परिसर बीकानेर में आयोजित छह दिवसीय एनयूएलएम कार्यक्रम का आज समापन हुआ इस कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुशीला कंवर महापौर नगर निगम बीकानेर उपस्थित थी इस कार्यक्रम के अंतर्गत विशिष्टअतिथि के रूप में मुख्य प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक कार्यालय से श्री सुरेश शर्मा एवं जिला विकास प्रबंधक श्री रमेश तांबी आदि उपस्थित थे कार्यक्रम में महापौर ने बताया कि महिलाओं को मजबूत करने उनको आत्मनिर्भर बनाने एवं विभिन्न प्रकार की सुविधाओं में महिलाओं की भूमिका को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर निगम विभिन्न सरकारी योजना को क्रियान्वित कर रहा है इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पिंक ऑटो के रूप में नगर निगम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के लिए एक ऐसी यातायात सुविधाओं पर करवाना है जिसके माध्यम से महिलाएं निश्चित होगा के बाजार में यातायात की सुविधाओं को उपयोग में ला सके इस प्रकार के नवोन्मेष कार्य करने के लिए महापौर ने बताया कि विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं से महिलाओं को साथ सहमत करवा कर और उनको पिंक ऑटो योजनाओं से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रमुख कार्यक्रम चलाया जा रहा है महापौर ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न प्रकार की स्वरोजगार की योजनाओं का याद बंद किया जाएगा एवं शहरी क्षेत्र के निम्न वर्ग के गरीब वर्ग को विभिन्न प्रकार की ऋण योजनाओं के माध्यम से ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी एवं छह दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से वे व्यक्ति योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करके स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं आगंतुकों द्वारा विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं में आमजन की भूमिका के बारे में योजनाओं से जानकारी प्रदान की अंत में संस्थान के निदेशक लाल चंद वर्मा द्वारा समस्त आगंतुकों एवं कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।