बीकानेर, 23 सितम्बर। छह राज्यों से आए प्रसार कार्यकर्ताओं ने ‘मूंगफली फसल में अग्रिम प्रबंधन क्रियाएं’ विषयक प्रशिक्षण के पांचवे दिन सोमवार को बीछवाल स्थित कृषि अनुसंधान केन्द्र (ए.आर.एस.) का भ्रमण किया।

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास निदेशालय के निदेशक प्रो. एस आर यादव ने बताया कि पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड एवं राजस्थान के विविध क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों ने केन्द्र में मूंगफली फसल पर किए जा रहे अनुसंधान कार्यों का अवलोकन किया तथा यहां की गतिविधियों को सराहा।

प्रो. शीशपाल सिंह ने बताया कि प्रसार कार्यकर्ताओं को मूंगफली फसल विकास, फसल सुरक्षा, खरपतवार नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के तहत सोमवार को तीन व्याख्यान भी आयोजित हुए। इनमें डाॅ. आर. के. वर्मा ने मूंगफली की उन्नत तकनीकों के हस्तांतरण, डाॅ. मधु शर्मा ने मूंगफली में विपणन एवं वाणिज्यिक संभावनाएं तथा डाॅ. विमला डुकवाल ने मूंगफली के मूल्य संवर्धित उत्पाद विषय पर अपनी बात रखी। आठ दिवसीय प्रशिक्षण में लगभग 35 व्याख्यान तथा विभिन्न क्षेत्रों में फील्ड विजिट करवाया जाएगा। प्रशिक्षण का समापन 26 सितम्बर को होगा।
—–