बीकानेर। राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान की बीएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने गुरुवार को संस्थान परिसर में ‘मतदान की रंगोली’ बनाकर लोकतंत्र के महात्यौहार में शत-प्रतिशत भागीदारी का संदेश दिया।
उप प्रधानाचार्य हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि संस्थान की बीएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं का ‘ओपन एयर सेशन’ 24 से 29 अप्रैल तक आयोजित हो रहा है। इसके तहत छात्राओं द्वारा काव्य पाठ, एकल गायन, लघु नाटक आदि प्रस्तुत किए गए। इसी श्रृंखला में छात्राओं ने गुरुवार को रंगोली सजाई।

semuno institute bikaner

प्रो. राकेश कुमार भटनागर ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में मतदान का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार है। इसकी अहमियत समझते हुए प्रत्येक मतदाता को मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। पूनम कुलश्रेष्ठ ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी मतदान करने का संकल्प लें। साथ ही यह प्रण भी करें कि उनके परिवार का कोई मतदाता, मतदान से वंचित नहीं रहे।

नोखा के सीबीइओ मोहम्मद सलीम ने कहा कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले से लेकर मतदान केन्द्र स्तर तक मतदाता जागरुकता की सतत गतिविधियां आयोजित हो रही हैं। इनमें भी अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी निभाएं। उन्होंने 27 अप्रैल से प्रारम्भ होने वाले ‘सतरंगी सप्ताह’ के बारे में भी बताया। इस दौरान राउमावि किसनासर के प्राचार्य डॉ. बृजनारायण व्यास, संदीप भार्गव मौजूद रहे।

cambridge1