नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के वीडियो को यूट्यूब पर लोगों ने लाइक से ज्यादा डिसलाइक किया था। इसके पीछे छात्रों की नाराजगी भी मुख्य वजह बताई जा रही है। अब सरकार ने आरआरबी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। कांग्रेस इसको लेकर लगातार सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साध रही है। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘वो Dislike, Comment बंद कर सकते हैं, लेकिन आपकी आवाज नहीं. हम आपकी बात दुनिया के सामने रखते रहेंगे।’

इससे पहले कांग्रेस ने केंद्र सरकार को युवा विरोधी बताया था। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर सरकार पर कई सवाल दागे थे, तो वहीं प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने अटकी हुई भर्तियां गिनाई थीं। गौरव वल्लभ ने कहा था कि सीएमआईई के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान 1.89 करोड़ नौकरियां चली गईं।

You missed