बिहार(सुपौल)-(कोशी ब्यूरों)-छात्र राजद जिलाध्यक्ष रौशन कुमार यादव के द्वारा त्रिवेणीगंज प्रखंड अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से मयुरवा निवासी नीतीश यादव को बनाया गया।

प्रखंड अध्यक्ष पद पर मनोनीत कर रौशन यादव ने कहा नीतीश यादव त्रिवेणीगंज के सबसे बड़े समर्पित कार्यकर्ता थे,लगातार छात्रों के मुद्दे,जनहित और राष्ट्रीय जनता दल के लिए कार्य करते आ रहे हैं उम्मीद है कि वो अपने पद की गरिमा को समझते हुए पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ छात्र राजद के लिए कार्य करते रहेंगे।