–  श्री विश्वकर्मा छात्रावास में वार्षिकोत्सव आयोजित
 
 
 
बाड़मेर।श्री विश्वकर्मा छात्रावास के कक्षा बाहरवी के विद्यार्थियों का विदाई समारोह व वार्षिकोत्सव का आयोजन स्थानीय जाँगिड़ पंचायत भवन प्रांगण में जाँगिड़ पंचायत अध्यक्ष देवाराम ब्रह्मक्षत्रिय, एमबीसी गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. हुकमाराम सुथार व छात्रावास अध्यक्ष देवीलाल बामणिया के आतिथ्यि में आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ शारदे व भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ. हुकमाराम सुथार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित कर पूरी मेहनत के साथ आगे बढ़े और देश प्रदेश का नाम रोशन करें। डॉ.सुथार ने उच्च शिक्षा को लेकर छात्रों का मार्गदर्शन किया और प्रतियोगी परीक्षाओं,केरियर के अवसरों व तैयारियों को लेकर टिप्स दिए। उन्होंने शिक्षण में समय प्रबंधन,डिजिटल युग,ज्ञान विज्ञान आदि विषयो व क्षेत्रो को लेकर व्यापक रूप से छात्रों को जानकारी दी। इस दौरान डॉ. सुथार ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। जाँगिड़ पंचायत के अध्यक्ष देवाराम ब्रह्मक्षत्रिय ने छात्रों के अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि जाँगिड़ पंचायत हर समय छात्रों के साथ है। व्याख्याता अरुण जाँगिड़ ने छात्रों की शिक्षा को लेकर विस्तार के साथ मार्गदर्शन किया और कहा की छात्र उच्चे सपने देखे और पुरे मनोयोग के साथ उसे पूरा करने में जुट जाये। कार्यक्रम में कक्षा बारहवीं के छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किए और गीत, कविता सहित कई कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने कक्षा बाहरवी के छात्रों का मुह मीठा करवा तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर विदाई दी। विदाई के दौरान छात्रों के आंखों से आंसू छलक पड़े। छात्रावास अध्यक्ष देवीलाल बामणिया ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा हम सब पूरा समाज हर समय छात्रों के साथ है। कार्यक्रम का संचालन अरविंद जाँगिड़ ने किया। इस दौरान जाँगिड़ पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदनलाल धीर,मंन्त्री राजेन्द्र कुमार,नवलाराम कुलरिया, किशनलाल धीर, भूराराम जाँगिड़, मोतीलाल जाँगिड़, छात्रावास के व्यवस्थापक जगमोहन जांगिड़,अजित जोपिंग,ललित कुमार,ब्रजभूषण शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।