बीकानेर। डूंगर महाविद्यालय के छात्र संघ उपाध्यक्ष श्री अजय बेनीवालने काॅलेज हेतु चार सैनिटाइजर मशीनें भेंट की है। प्राचार्य डाॅ. शिशिर शर्मा ने बताया कि काॅलेज के मुख्य भवन, विज्ञान भवन, भूगर्भ विभाग एवं चित्रकला भवन हेतु कुल चार मशीनें श्री अजय बेनीवाल ने भेंट की है।

श्री अजय बेनीवाल ने बताया कि महाविद्यालय के विभिन्न भवनों में आगामी परीक्षाओं को देखते हुए विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु ही आठ हजार रूपये लागत की ये मशीनें भेट की गयी है। श्री बेनीवाल ने विद्यार्थियों से परीक्षाओं के दौरान मास्क पहन कर आने, सैनिटाइजर का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंशिंग बनाये रखने की अपील की है। इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य डाॅ. राजेन्द्र पुरेाहित, छात्र नेता ऋषिराज सिंह, देवेन्द्र सिंह ख्याली, जितेश पाण्डुसर, राजेन्द्र सिंह भाटी, मोहित जाजड़ा, आदित्य चैधरी, सत्येन्द्र ख्याली, दौलतराम चैधरी, देवेन्द्र सिंह चारण, राजेन्द्र सिंह बीका आदि उपस्थित रहे।

You missed