– सरकार से पूछा क्यों नहीं हुआ अभी तक एस पी का तबादला
एस. एन. श्याम / अनमोल कुमार

पटना ।बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर में गत दिनों अपर जिला न्यायाधीश अविनाश कुमार की पिटाई मामले में सुनवाई के दरमियान आज पटना हाईकोर्ट ने सख्त नाराजगी जताई ।जस्टिस राजन गुप्ता की बेंच में इस मामले को लेकर आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दरमियान हाईकोर्ट ने पूछा आखिर अभी तक मधुबनी के एसपी का हटाया क्यों नहीं गया? कोर्ट ने इस मामले की जांच सीआईडी के एडीजी से कराने के निर्देश दिए। हाईकोर्ट ने एडीजी को कहा है 8 दिसंबर को सील बंद लिफाफे में पूरी रिपोर्ट पेश करें ।

गौरतलब है कि झंझारपुर के अपर जिला न्यायाधीश को 2 दारोगा ने उनके चेंबर में घुसकर बीते दिनों उनकी पिटाई कर दी थी और उनके साथ गाली गलौज किया था। हाईकोर्ट ने कहा कि आखिर कोई पुलिसकर्मी न्यायाधीश के चेंबर में लोडेड पिस्टल लेकर कैसे घुस सकता गया?इस मामले में अपर जिला न्यायाधीश की ओर से झंझारपुर थाने में दोनों दारोगा और एसपी पर f.i.r. किया गया हैम इसके बाद दोनों दरोगा को निलंबित कर दिया गया। हाईकोर्ट ने कहा कि एस पी अभी तक नही हटाया जाना गंभीर मामला है ।क्योंकि एसपी जांच को प्रभावित कर सकते हैं।