पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से संचालित जनता रसोई केंद्र में आज 24 वे दिन भी भोजन बनाने का कार्य जारी रहा,रसोई केंद्र पर रोज हजारों जरुरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है पीबीएम हेल्प कमेटी के संयोजक एडवोकेट बजरंग छींपा ने बताया कि आज 3250 पैकेट भोजन के तैयार किये गये, जिसमें से 1400 पैकेट नगर निगम को कृफ्यु एरिया के जरुरतमंदों के लिए भोजन तैयार कर के सुनील जावा को सुपुर्द किये, कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बताया कि डुंगरगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक कॉ गिरधारी महिया ने पूरी जानकारी लेकर पीबीएम हैल्प कमेटी के कार्य की प्रशंसा की है और सहयोग का वादा किया है,सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कमेटी हर दुख शुख मैं बीकानेर जिला प्रशासन और राज्य सरकार के साथ खडी है बीकानेर में कोई भुखा नहीं सोये यह हमारा लक्ष्य है तो वहीं पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से सेवा में सिविल डिफेंस संस्थान,हिन्दुस्तान स्काउट गाइड ,बीकानेर भुजिया नमकीन श्रमिक संघ के कार्यकर्त्ता खाना बनाने, वितरण व पैकिंग में सहयोग कर रहे हैं, पीबीएम हैल्प कमेटी की जनता रसोई केन्द्र लगातार 22 मार्च से जरुरतमंदों की खाने की जरुरत को पूरी करने में लगा है,केंद्र के रसोई इंचार्ज हेमंत पड़िहार ने बताया कि खाने की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं रखी जाती है और आम आदमी के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाता है आज कमेटी को महेंद्र बिश्नोई, हिरण रक्षक सुरी गोदारा ने 500 किलो हरी सब्जियां भेंट की और सहयोग प्रदान किया, पीबीएम हैल्प कमेटी के इस जनता रसोई केंद्र में कालुराम चौधरी, हिम्मत सिंह राठौड़, ओम सिंह खेड़ी, छगन पड़िहार, टिल्लु बीकानेरी, घनश्याम पंवार, उषाकंवर, कविता, प्रिती, नेहा पंवार, अनोप सिंह, सुनील नाथ, पन्नेसिंह राजपुरोहित, संजु सौंलकी,मांगीलाल नाथ सहित बड़ी संख्या में युवा सहयोग प्रदान कर रहे हैं