बीकानेर, ओम एक्सप्रेस न्यूज-पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से संचालित बीकानेर की जनता रसोई से हजारों बिहारी मेहमान यात्रियों के लिए भोजन रात्रि में तैयार किया और सुबह बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन से बिहार पुर्णिया के लिए जा रही ट्रेन के करीब दो हजार से अधिक बिहारी मेहमान यात्रियों को भोजन उपलब्ध करवाया।कमेटी संयोजक एडवोकेट बजरंग छींपा ने बताया कि बिहारी मेहमान मजदूरों को सरकार द्वारा उनकी मांग पर अपने अपने गांव भेजा जा रहा है।इस पुरी ट्रेन से जाने वाले बिहारी मेहमानों के लिए लहसुन की लाल मिर्च दाणा मैथी की सब्जी और पुड़ी के खाने के पैकेट तैयार कर कमेटी की ओर से वितरित किए गए और कमेटी के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन से जाने वाले बिहारी मेहमानों को खुद भोजन उपलब्ध करवाया।

कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि एडवोकेट बजरंग छिंपा ,सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ,हेमंत कुमार पडिहार ,ओम सिंह राजपुरोहित, कोशल पडिहार, कालु राम चौधरी ,संजय सोलंकी, राजेश जनागल, राकेश जनागल सुभाष ,ऊषा कंवर ,सुनीता मोडासिया, बबलु ,रवि खत्री ,प्रिया चौहान, महेंद्र बिश्नोई, नीरज भाटी,टिल्लु बीकानेरी,सुरी गोदारा, डॉ ललित सिंगारिया लक्षमण सोनगरा सुभाष सहित काफी कार्यकर्त्ता ने आज भोजन रात्रि में तैयार कर रेलवे स्टेशन पर वितरण किया,इस मौके पर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी, नगर निगम आयुक्त डॉ कुशाल यादव, एसडीएम रिया केजरीवाल, नगरनिगम अधिकारी जगमोहन हर्ष, अर्चना व्यास, रसद अधिकारी संदीप झांकल, जनसम्पर्क अधिकारी विकास हर्ष, रोडवेज की अधिकारी इंदिरा गोदारा, एडीएम शैलेंद्र देवड़ा,एएच गौरी ,सब इंस्पेक्टर सुमन पड़िहार आदि उपस्थित थे उपस्थित अधिकारियों ने पीबीएम हैल्प कमेटी के कार्य व कार्यकर्ताओं की लगन देखकर तहेदिल से प्रशंसा करते हुए कहा कि पीबीएम हैल्प कमेटी ने प्रशासन का साथ देकर महामारी को रोकने में अमुल्य योगदान दिया है उसे वर्षों तक याद रखा जायेगा ।