● उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती अवसर पर कटिहार के कर्पूरी मार्केट में स्थित आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा नमन् किया।
पटना l अनमोल कुमार

बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने आज कटिहार दौरे के क्रम में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर कटिहार के कर्पूरी मार्केट में आयोजित कार्यक्रम में उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर आजीवन समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान की दिशा में सक्रिय और समर्पित रहे। सादगी और सरलता उनकी पहचान थी। वे अजेय राजनीतिक योद्धा थे। वे दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे एवं उन्होंने कभी चुनाव नहीं हारा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीतिक एवं सामाजिक दिखावा से वे हमेशा दूर रहे। उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का संपूर्ण जीवन और उनके विचार अनुकरणीय हैं एवं आज भी पथ-प्रदर्शक का काम कर रहे हैं।

You missed