पटना ।अनमोल कुमार
पटना 8 दिसम्बर 2021 हेलीकॉप्टर हादसे मे 13 लोगों की मौत से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्रों में शोक व्याप्त है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल फागू चौहान प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित कई लोगों ने इस हादसे पर दुख प्रकट करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया है ।

राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने राजद परिवार की ओर से जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि यह एक अभूतपूर्व त्रासदी है और इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। अपनी ,जान गंवाने वाले अन्य सभी लोगों के प्रति भी हार्दिक संवेदना। इस दुख की घड़ी में पुरा देश एक साथ खड़ा है। बिहार प्रेस मेंस यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष एसएन श्याम प्रदेश अध्यक्ष अनमोल कुमार द्वारा इस हादसे पर गहरी शोक संवेदना भंवरी देवी गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई ।