नोएडा।अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला कमेटी गौतम बुध नगर ने आजाद हिंद फौज की रानी झांसी रेजीमेंट की कैप्टन महान स्वतंत्रता सेनानी लक्ष्मी सहगल की पुण्यतिथि सेक्टर 8 नोएडा कार्यालय पर मनाई गई। इस अवसर पर बांस बल्ली मार्केट तिराहे सेक्टर 8 नोएडा पर प्रदर्शन कर सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की मांग सरकार से किया इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जनवादी महिला समिति की जिला सचिव आशा यादव ने कहा कि आजाद हिंद फौज की रानी लक्ष्मी ब्रिगेड की कैप्टेन व पेशे से डॉक्टर कैप्टेनलक्षमीसहगल की स्मृति में आज कोरोना संकट के दौर में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत क्यों विषय पर चर्चा बेहद जरूरी हो जाती है । डाक्टर लक्ष्मी सहगल हमारे संगठन एडवा की संस्थापक सदस्य थीं । उनका जीवन ही वंचित तबकों के हक में संघर्षों के लिए समर्पित था और उसमें सबको_स्वास्थ्य_का_हक सबसे महत्वपूर्ण था ।
हमारे देश में केरल का उदाहरण हमारे सामने है जिसकी वामपंथी सरकार की नीतियों व मजबूत सार्वजनिकस्वास्थयसेवाओं के कारण आज वे दुनिया के सामने एक उदाहरण पेश कर रहे हैं। केरल में100 कोरोना पाजिटिव केस में मृत्यु दर 0.39% है जहां राष्ट्रीय औसत मृत्यु दर 2.67% और विश्व में 4.38% है। स्वास्थय जनता का हक़ है .. आइये हम सब आवाज उठायें ..