– बीकानेर जिला कलेक्टर कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता की पेंटिंग देख हुए भाव विभोर,बांटे मास्क सेनेटाइजर व पेम्पलेटस्

बीकानेर ओम एक्सप्रेस ।बीकानेर पीबीएम हेल्प कमेटी, हिन्दुस्तान स्काउट गाइड और सिविल डिफेंस संस्थान की ओर से बीकानेर के ह्रदय स्थल कोटगेट पर कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचने के लिए पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक रहने का संदेश दिया इस अवसर पर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम और उप निदेशक सुचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विकास हर्ष पहुंचे और पेंटिंग देख हुए खुश व भाव विभोर होकर कलेक्टर महोदय ने पेंटिंग देख कर जाने वाले राहगीर लोगों को प्रतिकात्मक रुप से मास्क बांटे और सेनेटाइजर के साथ साथ जागरूक करने के पेंम्पलेट बांटें और लोगों को इस महामारी से बचाव ही इलाज तथा सावधानी बरतने की अपील की तथा हिन्दुस्तान स्काउट गाइड, सिविल डिफेंस संस्थान पीबीएम हेल्प कमेटी के कार्य की प्रशंसा की, उप निदेशक सुचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विकास हर्ष ने इस मौके पर कोटगेट पर सभी उन लोगों को मास्क पहनाकर उन्हे जागरूक रहने को कहा और इस कार्य की प्रशंसा की इस अवसर पर कमेटी संयोजक एडवोकेट बजरंग छिंपा ने सभी लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक रहने के तरीके बताकर इस बीमारी से बचने के लिए संदेश दिया तो

कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया की कमेटी बीकानेर के हर घर वार्ड मैं पहुंचकर लोगों को नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग , सोशल मिडिया के माध्यम से बचने के लिए जागरूक करेगी और मास्क सेनेटाइजर का वितरण करेगी जिसमें हिन्दुस्तान स्काउट गाइड और सिविल डिफेंस संस्थान की टीम भी साथ रहेगी , कोटगेट पर हिन्दुस्तान स्काउट गाइड की कोडिनेटर कविता जैन, धीरज शर्मा, जसप्रित कौर, प्रेरणा स्वामी, मंजु सैन, सुनीता नायक, प्रिया प्रजापत, निरमा लखेसर, संतोष जाट, सहजाद आलम, मनोज बिश्नोई, सुधीर बिश्नोई, प्रिंस, धन्ना राम जाट, रामनिवास जाट, मनोज बिश्नोई, सुरेश ज्याणी ने पेंटिंग बनाकर लोगों को इस महामारी से जागरूक रहने का संदेश दिया तो वही सिविल डिफेंस संस्थान के कालु राम चौधरी,संजय सिंह गहलोत, ओम प्रकाश डुडी, विमल कुमार बिनावरा, चंद्र वीर सियाग,रामचंद्र गहलोत, उमाशंकर व्यास , भवानी शैखावत, कविता गोयल, उषा कंवर, सुनिता मोडासिया ने पेंम्पलेट मास्क कोटगेट केईएम रोड कोयला गली में अलग-अलग टीमों के साथ बांटे और लोगों को जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया वही इस अवसर पर इमरजेंसी लैब के संचालक अनिल पुनीया ने लोगों को सेनेटाइजर मास्क का उपयोग करने के तरीके बताकर लोगों को कहा की आप भी आगे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करे और इस बीमारी से बचाव ही उपाय बताया ,जनता मास्क केंद्र के संरक्षक भवानी जोशी ने बताया कि कमेटी की ओर से करीब 875 मास्क और 244 सेनेटाइजर का वितरण किया गया,इसअवसर पर व्यवसायी नीलम जैन, किशन सिंह राठौड़ ने भी सेवाएं प्रदान की।