गाना सुन नहीं सकते, इशारों पर किया डांस, दिव्यांगों की प्रतिभा देख दर्शक हुए अचंभित

बीकानेर। कहते हैं जब भगवान एक कमी रखता है तो उसके बदले में कुछ विशेषता भी प्रदान करता है। ईश्वर द्वारा प्रदत्त कुछ विशेष उपहारों का नजारा रविवार शाम को नोखा रोड स्थित अर्हम् इंग्लिश एकेडमी में देखने को मिला। अवसर था शाला में आयोजित तारे जमीं पर कार्यक्रम में दिव्यांगों की प्रस्तुति का। संस्था सचिव सुरेन्द्र डागा ने बताया कि शाला अपने 25वें वर्ष को विभिन्न क्षेत्रों में 25 कार्यक्रम करके विश्व रिकॉर्ड की ओर अग्रसर है। इसी शृंखला में रविवार को 25 दिव्यांग प्रतिभाओं ने प्रस्तुतियां दी। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि साध्वी गोपिका भारती, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका सुनीता गुलाटी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। शाला एमडी रमा डागा ने बताया कि सेवाश्रम के बच्चों ने देशभक्ति गीतों, नेत्र विद्यालय, मूकबधिर विद्यालय, नेत्रहीन रामदेव गहलोत ने भजनों की प्रस्तुति दी। अर्हम् की छात्रा रक्षिता सुथार ने तांडव नृत्य व छात्रा रिद्धि मिन्नी ने नृत्य की प्रस्तुति दी। दिव्यांग बैंक मैनेजर, तैराक अनिल, नेत्रहीन अविश मलिक , रामदेव गहलोत, कुलदीप सारस्वत एवम बीकानेर सेवाश्रम , नेत्र हीन विद्यालय , मूक वघिर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रस्तुतियां दी। संचालन विक्की सैनी ने किया।