बिहार(सुपौल.)ओम एक्सप्रेस ब्यूरों- लॉकडाउन के बावजूद भी बिहार में अवैध शराब की तस्करी का खेल जोड़ो पर है।ताजा मामला सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना इलाके का है जहां टोल प्लाजा के समीप लक्ष्मीनिया पलार के पास जमीन से बड़ी मात्रा में देशी और विदेशी कुल (39 कार्टून) शराब बरामद की गई है।शराब की यह ब्रांड काफी महंगी हैं जिसमें बीयर के केन वाले बोतल भी शामिल हैं।दरअसल त्रिवेणीगंज डीएसपी गणपति ठाकुर को गुप्त सूचना मिली थी कि टोल प्लाजा के समीप लक्ष्मीनिया पलार के पास जमीन के नीचे शराब की बड़ी खेप छुपाई गई है जिसे जल्द ही खपाया जाना है।

इसके बाद त्रिवेणीगंज डीएसपी गणपति ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस ने वहां पर धावा बोल दिया और मजदूरों द्वारा जमीन की खुदाई कराई गई।इस दौरान भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद की गई।ये शराब किसकी है इसकी जांच शुरू कर दी गयी है लेकिन कोरोना बंदी के दौरान शराब बरामदगी की ये बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।दरअसल कोरोना बंदी के दौरान वाहनों का परिचालन बंद होने की वजह से जिले भर में शराब की कमी हो गई है इस बीच शराब तस्कर लगातार इस जुगाड़ में लगे हुए हैं कि किस तरह से जिले में शराब की बड़ी खेप को लाया जाए।