जमुई(बिहार)। (मुकेश कुमार )पीएम नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए लोगों से अपने घर की सभी बिजली की लाइटस बंद करके अपने घर के बाहर,बालकनी,छत सहित अन्य स्थानों पर सपरिवार सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दीया, मोमबत्ती,टॉर्च या मोबाइल फ्लैश लाइट जलाकर एक जुटता का परिचय देने की अपील का असर पूरे जमुई जिला में देखने को मिला।

लोगों ने अपने घरों के बाहर और छतों पर दिया जलाकर पीएम के आहवान के साथ खड़े दिखे।इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व पंचायती राज व ग्रामीण विकास समिति के बिहार प्रभारी कुमार सुदर्शन सिंह ने अपने परिवार के साथ दीपक जलाकर मोदी जी के निर्देश का पालन कर वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।श्री सुदर्शन सिंह ने कहा कि मोदी जी आज निश्चित रूप से विश्व का नेतृत्व करने वाले लीडर बन चुके हैं।यह हम हिन्दुस्तानियों के लिए गौरव की बात है।उन्होंने कहा कि हालांकि कई ज्योतिषी एवं तांत्रिकों का दीपक जलाने से कोरोना के कीटाणु के समाप्त होने की बात की जा रही है लेकिन इससे इतना तो साफ है कि देश की 135 करोड़ जनता इस कोरोना जैसे महामारी से लड़ने के लिए पूरी तरह सरकार और नरेंद्र मोदी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है।ऐसे वैश्विक महामारी कोरोना से लगातार लड़ रहे हमारे डॉक्टर्स,नर्स,आशा बहन, पुलिस के जाबांज भाई, सफाई कर्मचारी, आवश्यक सेवा को जन-जन तक पहुंचाने वाले हमारे ड्राइवर,पम्प पर कार्यरत नोजल मेन, घर-घर लोगों के चूल्हा जलाने के लिए बिना भय के गैस एजेंसी के कर्मचारी बंधु सहित अन्य क्षेत्रों में अपनी जान की परवाह किये बगैर लोगों की सेवा कर रहे हमारे भाइयों के लिए मात्र 9 मिनट दीपक जलाकर उनके सम्मान में उनके कार्यों को सेलूट करना हम सबों के लिए गौरव की बात है।इसके अलावे जमुई सहित शास्त्री कॉलोनी, बिहारी,वीआईपी मुहल्ले के सभी घरों एवं जिले के सभी गांवों के घर-घर में एकता का परिचय देते हुए लगभग 4 लाख घरों में दीपक जलाकर मोदी जी के निर्देश का पालन करते हुए एक-एक दीया मां भारती को समर्पित किया।