– चरकापत्थर के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस से बचने के लिए एसएसबी ने सोशल डिस्टेन्स की दी जानकारी
जमुई(बिहार)।विश्वव्यापी कोरोना वायरस जैसी महामारी की रोकथाम व बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों के बीच जनजागरूकता का अभियान चरकापत्थर एसएसबी कंपनी ने जबरदस्त और सघन रूप से छेड़ रखी है।एसएसबी की टीम नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर आमजनों को कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव के लिए सहज रूप से जानने के लिए सोशल डिस्टेन्स,साफ-सफाई,जैसे अहम बिंदुओं की चर्चा लाउडस्पीकर से करके जागरूक करने की मुहिम में जुटी हुई हैं।
चरकापत्थर एसएसबी के सेनानायक संतोष कुमार के नेतृत्व में टहकार,थमहन,काला घोड़ा,मरियम पहाड़ी,चरैया, सरकंडा आदि गांव में जनजागरूकता अभियान चलाया गया।इस मौके पर एसआई दिम्भेश्वर दास,वीरेंद्र सिंह,बलविंदर सिंह, जवान श्रीकांत सिंह,मोहन पोटरे सहित अन्य जवान मौजूद थे।