जमुई(बिहार)(मुकेश कुमार)।जमुई शहर के भछियार मुहल्ला से 27 तब्लीगी जमात के लोगों का सैंपल एसडीओ लखीन्द्र पासवान के निर्देश पर गठित मेडिकल टीम द्वारा पटना भेजा गया था।सभी लोगों का जांच रिपोर्ट रविवार को निगेटिव आया है।तब्लीगी जमात के लोगों का कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मुहल्ला के जिम्मेदारों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।सभी लोगों की नजर रिपोर्ट पर टिकी हुई थी।आपको बता दें कि सूरत के संग्रामपुरा से 15 तब्लीगी जमात अमीर मु. हारून के नेतृत्व में और गुजरात के मंगरौल से 12 तब्लीगी जमात के लोग अमीर मु. कासिम के नेतृत्व में चार महीना पहले बिहार आए थे।
इस दौरान लॉकडाउन में सभी लोग जमुई के भछियार मुहल्ला में फंस गए थे। जिससे मुहल्ला के जिम्मेदारों द्वारा जिला प्रशासन को सूचना देने के बाद उनलोगों का स्वास्थ्य जांच सदर अस्पताल में कराया गया था। लेकिन कोरोना का लक्षण किसी में नहीं पाया गया था। उसके बाद उनलोगों को मस्जिद में ही क्वारंटाइन कर दिया गया था।उसके बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसडीओ लखिन्द्र पासवान के निर्देश पर मेडिकल टीम गठित कर सभी 27 लोगों का सैंपल दुबारा पटना भेजा गया था। पूर्व वार्ड पार्षद मु.आफताब आलम ने बताया कि लॉकडाउन को लेकर उनलोगों का वापसी टिकट को कैंसल कराया गया था और 15 अप्रैल का टिकट लिया गया है।जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.विमल कुमार चौधरी ने बताया की एसडीओ लखिन्द्र पासवान के निर्देश पर गठित मेडिकल टीम द्वारा 27 लोगों का सैम्पल पटना भेजा गया था जिसका रिपोर्ट निगेटिव आयी हैं।