जयपुर,(दिनेश “अधिकारी”)। जयपुर के सपूत कैप्टन दीप श्री वास्तव का 56 वर्ष की अल्पायु में मंगलवार तड़के देहरादून में हृदय गति रूकने से असामयिक निधन हो गया कैप्टन दीप श्री वास्तव उत्तराखण्ड सरकार में उड्डयन एवं नागरिक विमान सलाहकार के पद पर कार्यरत थे। उनके असामयिक निधन का समाचार सुनकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत सहित कई वरिष्ठ नेता ओर अधिकारी देहरादून के सी एम आई अस्पताल पहुँचे और पार्थिव शरीर पर पुष्पाजंलि अर्पित की। जयपुर की सेठी कालोनी में पले बढ़े श्रीवास्तव मिलनसार हंसमुख स्वभाव के सच्चे देशभक्त और ईमानदार प्रतिभा के धनी थे जयपुर के सेंट जेवियर्स स्कूल ओर महाराजा कॉलेज में शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने जयपुर फ्लाइंग स्कूल से पायलट की ट्रेनिंग ली । उनका कार्यक्षेत्र जमशेदपुर ” सेल ” टाटा स्टील ” किंग फिशर जैसे प्रमुख व्यवसायिक उधोग समूह रहा ।

उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने उनकी विशेष योग्यता को देखते हुए उत्तराखंड सरकार में उड्डयन एवं नागरिक विमान सलाहकार के पद पर चार वर्ष पूर्व नियुक्त किया। कैप्टन दीप श्री वास्तव राजस्थान के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर ओर वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ‘ को ‘ पायलट के रूप में भी कार्य कर चुके थे। उनके असामयिक निधन का समाचार सुनकर कायस्थ समाज में शोक की लहर फैल गई सुप्रसिद्ध वालीबुड अभिनेता समाजसेवी सोनू सूद मीडिया फैडरेशन आफॅ इण्डिया की राजस्थान इकाई अध्यक्ष आनंद पाल सिंह तोमर सहित सैकड़ों सामाजिक संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है कैप्टन दीप श्री वास्तव अपने पीछे पत्नी 85 वर्षीय बुजुर्ग माता ओर तीन भाईयों का भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। बुधवार को देहरादून में उनके छोटे भाई राहुल श्रीवास्तव रोहित श्रीवास्तव,मोहित श्रीवास्तव ने उनका अंतिम संस्कार किया गुरुवार को हरिद्वार में चोधरी चरण सिंह धाट पर उनकी अस्थि विसर्जन किया गया।

You missed