-समाज के प्रत्येक वर्ग तक संघ के सेवा कार्य की पहुंच
जयपुर,20 अप्रैल । रेलवे स्टेशन जयपुर जंक्शन के 61 कुलियों को जिनमें कुली व पार्सल घर के पलदार थे उनको सुखी भोजन सामग्री के किट दिए गए। लोक डाउन से लेकर अब तक दैनिक मजदूरी करने वाले इन बंधुओं को जिनका अभी तो रोजगार नहीं है ऐसे सभी श्रमसाधकों को 10 दिन की भोजन सामग्री जिसमें आटा दाल चावल शक्कर नमक मिर्च हल्दी तेल धनिया आदि दी गई ।
राजस्थान सेवा कार्य प्रमुख शिवलहरी से जब पूछा गया कि आपको कुलियों व वेंडर्स का ध्यान कैसे आया तब उनका कहना था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सबको अपना मानता है इसीलिए सबकी चिन्ता करता है।
रेलवे स्टेशन के स्टाफ ने भी इस कार्यक्रम को अच्छा बताया रेलवे अधिकारियों ने भी अपना परिवार मानकर इनके सुख दुख में सहयोगी बनने का संकल्प लिया।
राष्ट्रीय स्तयंसेवक संघ के घुमन्तु समाज में कार्य देख रहे सतत प्रवासी महेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।